Jharkhand High Court : झारखंड हाईकोर्ट ने रांची के बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई को लेकर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और रांची नगर निगम को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि जल स्रोतों की स्थिति चिंताजनक है और खासकर बड़ा तालाब की गहराई में जमी गाद को हटाना बेहद जरूरी है।
अदालत ने नगर निगम और संबंधित विभागों से इस संबंध में विस्तृत जवाब मांगा है।सरकार की ओर से बताया गया कि पहले जुडको को गाद हटाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन तकनीकी विशेषज्ञता के अभाव में काम जल संसाधन विभाग को सौंपा गया है। कोर्ट ने इस पूरे मामले में प्रगति रिपोर्ट मांगी है और अगली सुनवाई 9 जून को तय की गई है। इस आदेश के बाद राज्य के जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।