Indian Air Force : रांची में पहली बार ऐतिहासिक एयर शो का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर अपने अद्भुत करतब दिखाएंगे। यह एयर शो न केवल वायुसेना की शक्ति और तकनीक का प्रदर्शन करेगा, बल्कि राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण भी होगा।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा और उन्हें वायुसेना में करियर बनाने के लिए उत्साहित करेगा।