हजारीबाग के झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि झामुमो जिला अध्यक्ष ने व्यवसाय करने के नाम पर 30 लाख रुपये मांगे। लगातार दबाव देने पर उन्हें 11 लाख रुपये उधार लेकर दिया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बना। कुछ दिनों बाद पता चला कि झामुमो जिला अध्यक्ष शादीशुदा एवं तीन बच्चों का पिता है। बीते रविवार को विष्णुगढ़ स्थित शंभूलाल के घर जाने पर उनके परिजनों द्वारा मारपीट करने, गले एवं कान में पहने सोने का आभूषण छीनने तथा पिस्टलसे जान मारने का प्रयास किया गया। मामले में एसपी चोथे मनोज रतन ने कहा कि एक महिला के आवेदन पर विष्णुगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच हो रही है। उधर, झामुमो अध्यक्ष शंभुलाल यादव ने कहा कि मुझे फंसाने की साजिश है।
विष्णुगढ़ थाना में महिला के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। वहीं झामुमो अध्यक्ष ने आरोपों से इंकार किया है। दर्ज मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि रांची आने के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव से जान-पहचान हुई। इसके बाद जब भी वे रांची आते, तो मुझे फोन कर बुला लिया करते थे। धीरे-धीरे उनसे गहरी मित्रता हो गई। आरोप लगाया है मुझसे शादी करने का प्रलोभन देकर उन्होंने मेरा यौन शोषण किया। आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मुझे साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। आगे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, झामुमो जिला अध्यक्ष शंभुलाल यादव ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मुझे साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में मेरा लेना देना नहीं है
Jamshedpur: सोनारी में युवक की गोली मारकर हत्या, 10 साल पुराने मामले में निकाली गयी दुश्मनी
Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या...