Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि टेम्पो लगाकर उक्त व्यक्ति बैठा था. इसी बीच कुछ अपराधी आये और उस पर फायरिंग कर दी. उनको देखते हुए टेम्पो पर सवार युवक भागने लगा. इसके बाद अपराधियों ने उसको दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम सूरज प्रमाणिक है. वह करीब दस साल के बाद सोनारी आया था. वह सोनारी के दोमुहानी ज्योतिनगर का रहने वाला था, जो करीब दस साल पहले ही शहर छोड़ दिया था.

मृतक की फाइल फोटो
वहां चलने वाले गैंगवार के बाद वह सोनारी का एरिया छोड़ दिया था और वह परसुडीह चला गया था. कुछ दिनों पहले वह सोनारी में आना जाना शुरू कर दिया था. पुरानी दुश्मनी के कारण ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. जहां घटना घटी है, वहां कारमेल स्कूल है. उसके बगल में ही दयानंद स्कूल है जबकि मिथिला स्कूल भी है. बाल विहार मूक बघिर स्कूल भी वहीं है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.