Jamshedpur : बागबेड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में पहला विकाश महतो उर्फ बुलेट महतो उम्र 21 और दूसरा हरहरगुट्टू निवासी यश शर्मा उम्र 22 वर्ष है। दोनों युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Tata Zoological Park: टाटा जु में नए लायन और टाइगर बाड़ों का उद्घाटन
Tata Zoological Park: जमशेदपुर के टाटा जु में सोमवार को लायन और टाइगर के नए बाड़ों का उद्घाटन हुआ। इस...