Ranchi: बाबूलाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा की ओर से संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई. संकल्प यात्रा के नौ चरण में बाबूलाल मरांडी झारखंड के 81 विधानसभा तक पहुंच कर सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा है. अब इस यात्रा का समापन रांची के हरमू मैदान में भव्य कार्यक्रम कर किया जा रहा है. इस समापन समारोह में खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शरीक हो रहे. इससे यह साफ है कि 2024 के चुनावों मैदान में भाजपा कूद पड़ी है.
भर्ष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा
राज्य में वर्तमान में केंद्रीय ऐजेंसी की दबिश जारी है. इसकी रडार पर सूबे के मुखिया से लेकर कई बड़े अधिकारी है. इस मुद्दे को भी भाजपा पूरी तरह से भुनाने में लगी. ऐसे समय में शराब घोटाला, जमीन घोटाला का मामला सामने आया जब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव सर पर. यह एक बड़ा मुद्दा भाजपा को मिला है. जब बाबूलाल मरांडी विभिन्न क्षेत्र में संकल्प यात्रा में पहुंचे तो वह सीधे मुख्यमंत्री पर हमलावर दिखे है. और उम्मीद है कि जब समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच से संबोधित करेंगे तो राज्य सरकार पर भर्ष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए दिखेंगे. इसके साथ ही बंगलादेश घुसपैठ का मामला भी झारखंड में गर्म है. इस मुद्दे पर भी सरकार पर सवाल उठा सकते है.
बाबूलाल को आगे कर चुनावी मैदान में कुदेंगी भाजपा
संकल्प यात्रा में एक बात स्पष्ठ हो गया है कि बाबूलाल मरांडी को फिर से आगे कर भाजपा चुनावी रण में कुदेगी, क्योंकि झारखंड में आदिवासी समुदाय को झामुमो अपना वोट बैंक मान कर चलती है. लेकिन बाबूलाल के आने के बाद आदिवासी वोट के बिखरने की बात कही जा रहा है. अगर बाबूलाल मरांडी आदिवासी वोट में सेंध लगाने में कामयाब होते है तो इसका नुकसान सिधे तौर पर झामुमो को होगा और फायदा सीधे भाजपा को जाएगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41