जमशेदपुर: बहुप्रतीक्षित टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन एक्सपो 2024 का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ प्रतिष्ठित जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. इस खास मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील मेरामंडली के वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन्स, उत्तम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे. इस दो दिवसीय एक्सपो में 16 प्रमुख ब्रांडों का समर्थन और सहभागिता देखने को मिली. इनमें वेस्टसाइड को स्टाइल पार्टनर, जिंजर को हॉस्पिटैलिटी पार्टनर, फास्ट एंड अप को एनर्जी पार्टनर, और ग्रोट्स को फूड एंड बेवरेज पार्टनर के रूप में शामिल किया गया.
Official Statement:जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई को झारखंड पुलिस एसोसिएशन का समर्थन मिला
Official Statement /जमशेदपुर: झारखंड पुलिस एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम शाखा के अध्यक्ष संजय चंद्र उरांव ने भारतीय सेना के जवान...