Seraikela : परिवहन विभाग ने शनिवार को काशी साहू महाविद्यालय के आसपास विधानसभा चुनाव की गिनती को लेकर संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर के आवेदन के आधार पर राहगीरों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नो एंट्री और वैकल्पिक मार्ग से संबंधित निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर भाजपा कार्यालय के समीप, सरायकेला- खरसावां मार्ग पर बिरसा चौक से 100 मीटर पहले, सरायकेला थाना अंतर्गत राजनगर मोड़ पर पेट्रोल पंप के समीप, सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी मोड पर और प्रखंड कार्यालय सरायकेला के समीप कांकड़ा मोड़ के समीप शनिवार सुबह 5:00 बजे से रात के 12:00 तक सभी प्रकार के माल वाहक (छोटी/ बड़ी) वाहनों का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा.
Communal Harmony: जमशेदपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, सामूहिक इफ्तार में जुटे सभी धर्मों के लोग
Communal Harmony: जमशेदपुर में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जहां साकची धालभूम क्लब मैदान में अल्पसंख्यक आयोग...