Chandil(जगन्नाथ चटर्जी): शुक्रवार को सरहुल पर्व के अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा सरहुल सेंदरा यात्रा निकाली गई। एक तीर एक कमान, आदिवासी एक समान के नारों एवं पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों ने सेंदरा यात्रा निकाला। आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले सरहुल महोत्सव सह सेंद्ररा यात्रा में पारंपरिक हथियारों के साथ चौका के खुदियाडीह से चांडिल होते हुए चांडिल स्टेशन तक विशाल बाइक सेंदरा यात्रा निकाला गया। सेंदरा यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ा के थाप पर आदिवासी समुदाय के लोग जमकर थिरकते नजर आए। इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ सुखराम हेंब्रम ने आदिवासियों की कर्तव्य परायणता, अनुशासन, ईमानदारी व वीरता का बखान किया। उन्होंने कहा कि सरहुल प्रकृति के प्रति प्रेम तथा आपसी भाईचारे एवं एकता का संदेश देता है। इस मौके पर पातकोम पारगना रामेश्वर बेसरा, श्यामल मार्डी, डोमन बासके, बास्को बेसरा, प्रकाश मार्डी, हाड़ीराम सोरेन, वैद्यनाथ टुडू,भास्कर टुडू, तारापद टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41