जमशेदपुर : एसडीएम पारुल सिंह की गुप्त सूचना पर कि गई छापेमारी, वहीं इस छापेमारी मे आजादनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां आजाद नगर 17 नबर रोड के घर मे जाली सर्टिफिकेट, मार्कशीट, पासपोर्ट, आधारकार्ड बनाने का खुलासा हुआ, वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया, जहां से हजारों जाली कागजात, जाली सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, मैट्रिक्स लेकर ग्रेजुएशन ,इंजीनियरिंग ,एमबीबीएस समेत कई जाली सर्टिफिकेट बरामद किया, वहीं घर से कम्प्यूटर हार्ड डिक्स. लैपटॉप जप्त किया हैं, फ़िल्हाल पुलिस पूरे मामले कि जांच मे जुट गई है ।
Jamshedpur Murder : शहर में अपराधी बेखौफ, गोविंदपुर में युवक की गला रेत कर हत्या, थीम पार्क में मिली लाश
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत थीम पार्क में 25 वर्षीय जयप्रकाश धर नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने देर रात...