जमशेदपुर : एसडीएम पारुल सिंह की गुप्त सूचना पर कि गई छापेमारी, वहीं इस छापेमारी मे आजादनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां आजाद नगर 17 नबर रोड के घर मे जाली सर्टिफिकेट, मार्कशीट, पासपोर्ट, आधारकार्ड बनाने का खुलासा हुआ, वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया, जहां से हजारों जाली कागजात, जाली सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, मैट्रिक्स लेकर ग्रेजुएशन ,इंजीनियरिंग ,एमबीबीएस समेत कई जाली सर्टिफिकेट बरामद किया, वहीं घर से कम्प्यूटर हार्ड डिक्स. लैपटॉप जप्त किया हैं, फ़िल्हाल पुलिस पूरे मामले कि जांच मे जुट गई है ।
Missing Wife Report: मांझी टोला की महिला‚ चार माह की बच्ची के साथ लापता
Missing Wife Report: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला निवासी सुमन कर ने अपनी पत्नी रेखा महतो और चार महीने...