Religious Conversion: झारखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमडी गांव में एक युवती के धर्म परिवर्तन और निकाह के बाद तनाव फैल गया है। युवती ने 18 मार्च 2025 को आसनसोल कोर्ट में शपथ पत्र देकर इस्लाम अपनाने की घोषणा की और अगले दिन 19 मार्च को इलामबाजार में उसका निकाह रजिस्टर्ड कर दिया गया।
इस मामले में युवती के कथित अपहरण के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद तस्लीम आलम के परिजनों ने एक एकरारनामा वायरल किया है, जिसमें युवती के इस्लाम धर्म अपनाने और निकाह की पुष्टि की गई है।
युवती की उम्र को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है, क्योंकि विवाह प्रमाणपत्र में उसकी जन्मतिथि 01 जनवरी 2006 बताई गई है। साथ ही मेहर की राशि ₹25,786 तय की गई है, जो अब तक नहीं दी गई है।
घटना के बाद झिमडी गांव में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें आगजनी और पुलिस पर हमला भी हुआ। प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मामले की जांच कराने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराया गया है, जो अत्यंत गंभीर मामला है। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दें।