Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था पर आए दिन सवाल खड़े होते आ रहे है. इसी कड़ी में आज सुबह एक हैरान कर देने वाला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रिम्स में इलाज करा रहा एक कैदी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को तार-तार कर फरार हो गया है. फिलहाल इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेड खंगाल कर जांच में जुट गई है.
दो माह पूर्व चोरी के आरोप में किया था गिरफ्तार
फरार हुए कैदी का नाम सूरज मुंडा बताया जा रहा है, जिसे इलाक के लिए रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. रांची के चुटिया पुलिस ने सूरज मुंडा को दो माह पहले चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर रांची के बिरसा मुंडा कारा भेज दिया था. लेकिन जेल में बंद होने के बाद सूरज की हरकते मानसिक रोगियों जैसी हो गई थी. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह से उसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर से रिम्स में इलाज रत था. लेकिन आज सुबह वह फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
बरियातू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज मुंडा नाम का कैदी रिम्स से फरार हुआ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपी कैदी आज सुबह 2 से 3 बजे की बीच फरार हुआ है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पिछले माह एक कैदी हुआ थी फरार
बता दें कि पिछले माह रिम्स अस्पताल में इलाजरत वशीर नाम का कैदी हथकड़ी के साथ फरार हो गया था. जिसके कुछ दिन बाद उसने खुद आत्मसमर्पण कर दिया था. इसी बीच एक औऱ कैदी दोबारा रिम्स के कैदी वार्ड से फरार हो गया है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41