Ranchi: झारखंड में लगातार माओवादी और उग्रवादियों पर हो रहे कार्रवाई के खिलाफ माओवादी संगठन कमजोर होता दिख रहा है. इसके साथ ही पुलिस निरंतर नक्सल प्रभावित इलाकों में गतिविधी तेज कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अब उग्रवादी कारोबारियों को निशाने पे ले कर उनसे लेवी की मांग कर रहे है. ताजा मामला राजधानी रांची के पंडरा थाना से सामने आया है, जहां टीपीसी उग्रवादियों राहुल गुप्ता के नाम से एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई है.
जानकारी देते हुए कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर की देर शाम उसे एक फोन आया. जिसमें टीपीसी उग्रवादी संगठन से राहुल गंझू बताने वाला शख्स उस से एक करोड़ की मांग करता है. साथ ही उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि फोन करने वाले शख्स उसे धमकी देते हुए यह कहता है कि उसे उसके ऑफिस जाने का रास्ता समेत उसके गाड़ी जिन इलाके में सप्लाई के लिए जाती है, उसकी पूरी जानकारी है. इतना कह कर वह कॉल रख देता है. जिसके बाद 16 अक्टूबर को दोबारा राहुल गुप्ता के पास एक कॉल आता है. कॉल से परेशान होकर राहुल गुप्ता उस नंबर को ब्लॉक कर देता है. तब राहुल गंझू द्वारा उसके पिता के पास एक मैसेज भेजता है. जिसमें वह अपने नाम से लिखता है कि पैसे के बारे में कुछ सोचा या नहीं. इसके बाद से डर कर राहुल गुप्ता सीधे थाना पहुंच कर अज्ञात टीपीसी उग्रवादियों के खिलाफ मामला पंडारा थाना में मामला दर्ज कर दिया.
वहीं पुलिस तत्परता दिखाते हुए कॉल का डिटेल निकाल रही है. साथ ही पंडारा पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से फोन करने वाले व्यक्ति की तलाशी में जुट गई है. पंडारा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41