Police Transfer/जमशेदपुर: जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एसएसपी किशोर कौशल ने बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में जिले के छह थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। सभी स्थानांतरित अधिकारी सब-इंस्पेक्टर रैंक के हैं। किसी भी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इस फेरबदल में शामिल नहीं किया गया है।
पोटका थाना के प्रभारी रहे रवि होनहागा को हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है, वहीं उनकी जगह अब मनोज मुर्मू को पोटका थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। मनोज मुर्मू इससे पहले मानगो थाने में पदस्थापित थे।इसी तरह गुड़ाबंदा थाने से सन्नी टोप्पो को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है और राजीव कुमार को उनकी जगह नियुक्त किया गया है।
गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार को कमलपुर भेजा गया है, जबकि दीपक कुमार ठाकुर को पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है।पुलिस लाइन में कार्यरत अमित कुमार को गोविंदपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शंकर कुशवाहा को बहरागोड़ा थाने की कमान सौंपी गई है, जहां पहले ईश्वर दयाल मुंडा पदस्थ थे, जिन्हें अब पुलिस लाइन भेजा गया है।
बर्मामाइंस में तैनात सुनिल कुमार भोक्ता को श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी बनाया गया है और वहां के पूर्व प्रभारी अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्रता से अपना कार्यभार ग्रहण करें।