Patanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के किसान सबसे अधिक फूल की खेती कर रहे हैं। आने वाले दीपावली और लक्ष्मी पूजा में जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड के किसान फूलों की खेती कर रहे है।
अगस्त माह से लेकर दिसंबर तक फूलों की खेती में किसानों को अच्छी आमदनी होती है। गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा से लेकर आने वाले काली पूजा, लक्ष्मी पूजा और छठ पूजा तक फूल माला की कीमत अच्छी खासी होती है, जिससे किसानों को फायदा होता है। एक माला की कीमत कम से कम 30 रूपया होती है, जिससे किसानों को एक फूल की कीमत एक रूपया मिलती है।
हॉलाकि इस बार किसानों को मौसम का भी मार झेलना पड़ा है। एक सप्ताह पहले हुई बारिश से कई फूल के पौधे को नुकसान हुआ है। लेकिन इसके वावजूद किसानों को यह उम्मीद है कि फूलों से इस बार उन्हें अच्छी आमदनी होगी, किसान गेंदा का फूल, दुपट्टा फूल, जोबा फूल, रजनी फूल का सबसे अधिक डिमांड रहता है। किसान बताते है कि सब्जी की खेती और फूल की खेती में मेहनत फूल की खेती में कम होता है। लेकिन फायदा दोनो में बराबर है, जिससे वे सब्जी की खेती को छोड़ कर फूलों की खेती में अधिक ध्यान दे रहे है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41