Artificial Chhath Ghats/जमशेदपुर: चैती छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने बागबेड़ा, राहरगोड़ा और बर्मामाइन्स समेत विभिन्न छठ घाटों पर निःशुल्क पानी टैंकर सेवा शुरू की है, जिससे व्रतधारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर बुधवार से यह सेवा निरंतर जारी है। सिंह के निजी टैंकरों से विभिन्न घाटों पर जल आपूर्ति की जा रही है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित काली मंदिर परिसर, श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, रेलवे लाल बिल्डिंग साई मंदिर, राहरगोड़ा काली मंदिर और बर्मामाइन्स शिव मंदिर में पानी टैंकरों की व्यवस्था की गई है।
इस पहल पर बोलते हुए राजकुमार सिंह ने कहा, “छठ व्रतधारियों की सेवा के लिए हमने यह निर्णय लिया है। जरूरत पड़ने पर और भी स्थानों पर पानी पहुंचाया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।” उन्होंने यह भी कहा कि “गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में भी जरूरतमंद स्थानों पर निःशुल्क जल आपूर्ति जारी रहेगी।
“स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि इस पहल से छठ व्रतधारियों को बहुत राहत मिली है और वे श्रद्धा के साथ पर्व मना पा रहे हैं।