MGM Principal Car Incident/ जमशेदपुर: बुधवार रात बिष्टुपुर मेन रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सफेद रंग की कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी मिली। आते-जाते कई वाहन इस कार से टकरा गए जिससे जाम की स्थिति बन गई और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने पर सामने आया कि उक्त वाहन एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिवाकर हांसदा की है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल किसी कार्य से वाहन को सड़क पर ही छोड़कर चले गए थे। इस लापरवाही से न सिर्फ सड़क पर जाम लगा, बल्कि कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए।स्थिति बिगड़ती देख कई वाहन चालक घटनास्थल पर रुक गए और विरोध जताने लगे।
उनका कहना था कि यदि यह गाड़ी किसी आम नागरिक की होती तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती, लेकिन यहां मामला उल्टा नजर आ रहा है।बाद में सूचना पर बिष्टुपुर थाना पुलिस और ट्रैफिक जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को हटाया गया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।