बसपा प्रमुख मायावती का भविष्य के चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि बसपा प्रमुख कह रही हैं कि मुसलमानों को टिकट नहीं देंगी, मत दें। लेकिन ये भी सोचें की दलितों ने मायावती को क्यों वोट नहीं दिया। सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बने, कांग्रेस की सरकार बने, हमारे नेता आज शाम को ये सब मीटिंग में तय करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने 294 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। लेकिन ये परिणाम विपक्षी गठबंधन भी लिए भी खुशी लेकर आए हैं। पिछले चुनावों की तुलना में विपक्ष ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस सबके बीच बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने चुनाव परिणामों को लेकर आज एक बड़ा दावा किया है। खुर्शीद ने कहा कि मुसलमानों ने इस बार एक तरफा इंडिया गठबंधन को वोट किया है।
बुधवार को इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर) द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बने। चुनावों में मुसलमानों ने इस बार एक तरफा इंडिया गठबंधन को वोट किया है, इंडिया गठबंधन की भी जिम्मेदारी है कि वह इस बात को समझे और अनदेखी नहीं करे।
बसपा प्रमुख मायावती का भविष्य के चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि बसपा प्रमुख कह रही हैं कि मुसलमानों को टिकट नहीं देंगी, मत दें। लेकिन ये भी सोचें की दलितों ने मायावती को क्यों वोट नहीं दिया। सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बने, कांग्रेस की सरकार बने, हमारे नेता आज शाम को ये सब मीटिंग में तय करेंगे।