Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती निवासी 19 वर्षीय सोमा साव ने आदित्यपुर टोल ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी, मंगलवार को सोमा का शव बरामद कर लिया गया. युवती को ऑनलाइन गेम बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया खेलने का शौक था. इसी गेम के दौरान उसकी छत्तीसगढ़ के एक युवक से दोस्ती हुई थी, जो बाद में उसकी डिप्रेशन का कारण बन गया. सोमा के पिता प्रवीण साव ने बताया कि सोमा मानगो स्थित कॉलेज में पढ़ाई करती थी. सोमवार दोपहर 11 बजे कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया. सोमा ने बताया कि वह मानगो के ट्रैफिक जाम में फंसी है और जल्द ही घर लौटेगी. इसके कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया.
Jamshedpur: जमशेदपुर में अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त
जमशेदपुर: जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर नियमित...