Dumri: निमियाघाट थाना क्षेत्र के चरकी टोंगरी गांव के पास एनएच-19 पर मंगलवार को मांगुर मछली लदा ट्रक संख्या (डब्ल्यूबी 19 के-7783 को पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर खैराटुंडा ओवरब्रिज के पास मछली लदे ट्रक को पकड़कर इसकी सूचना निमियाघाट थाना प्रभारी को दी. ट्रक पर प्रतिबंधित मांगुर मछली लोड थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त करते हुए अवैध धंधे में लिप्त तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि ट्रक पर लदी मछलियों की जांच की जा रही है. पकड़ गए तीनों लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मत्स्य विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...