LIC Robbery : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में स्थित एलआईसी की मुख्य शाखा-2 में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सुबह कार्यालय खुलने पर कर्मचारियों ने देखा कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और लाखों रुपये गायब थे।
इस घटना से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, चोरी में 55 लाख रुपये से अधिक की नकदी गायब होने की आशंका जताई जा रही है।चोरी की इस वारदात के दौरान चोरों ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी निष्क्रिय कर दिया।
जब इंजीनियरों ने जांच की, तो सीसीटीवी का डीवीआर गायब मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि अपराधियों ने पहले से ही अपनी पहचान छिपाने की योजना बना रखी थी।घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की और पूरे कार्यालय परिसर की गहन तलाशी ली। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि तिजोरी पूरी तरह खुली थी और खिड़की भी खुली हुई थी, जिससे संभावना जताई जा रही है कि चोर इसी रास्ते से अंदर घुसे होंगे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिंगरप्रिंट स्कैनिंग सहित अन्य फॉरेंसिक उपायों से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।