Jharkhand: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के के लिए 30 प्रतिशत तक बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास टैरिफ पिटीशन दाखिल किया गया है. टैरिफ पिटीशन दखिल करने की अंतिम तिथि प्रत्येक वर्ष के 30 नवंबर तक होती है. 29 नवंबर तक जेबीवीएनएल, टाटा स्टील, आधुनिक पावर, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने भी अपना-अपना टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर आयोग अगले वर्ष से सुनवाई को प्रक्रिया शुरू करेगा. अंतिम रूप से टैरिफ को घोषणा जून 2025 तक होने की संभावना है
प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का
जेवीवीएनएल ने झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. वहीं, फिक्स चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है.
ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरों में 6.30 रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. फिक्स्ड चार्ज 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है. डीएस एचटी यानी कि आवासीय कॉलोनी या पैसे अपार्टमेंट, जहां बल्क कनेक्शन लिया गया है, वहां की बिजली दर 6.25 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 9.50 रुपये करने का प्रस्ताव है. फिक्ससह चार्ज भी 150 से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है.