Chandil: राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी रविवार को चांडिल डैम पहुंचीं. चांडिल डैम पहुंचने पर डैम में नौका विहार का संचालन करने वाली विस्थापित समिति के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया. वहीं मौके पर जिला प्रशासन की ओर से मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया. चांडिल डैम पहुंचने के बाद उन्होंने डैम में मत्स्य पालन, पर्यटन के विकास व विस्थापितों के संबंध में जानकारी हासिल की और सुझाव लिए. इस अवसर पर चांडिल डैम के विभिन्न लाभुक समिति के सदस्यों के साथ बात कर आवश्यक जानकारी ली.
पर्यटन के विकास पर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया
मौके पर लाभुक समिति के सदस्यों ने डैम के अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन के विकास पर फोकस करने की बात कही. समिति के सदस्यों ने कहा कि कुकडू प्रखंड के उदाटांड समेत अन्य क्षेत्र में पर्यटन के विकास पर काम करने की जरूरत है. यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल से सटा क्षेत्र है. उन्होंने डैम में पर्यटन के विकास और मत्स्य पालन के संबंध में आवश्यक जानकारी लेने के बाद इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि डैम में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं. प्रकृति से डैम क्षेत्र के अपने अनुपम सौंदर्य से सजाया है.
केज कल्चर से हो रहे मत्स्य पालन की ली जानकारी
चांडिल डैम पहुंचने के बाद उन्होंने केज कल्चर से हो रहे मत्स्य पालन को देखा और केज में फिसिंग का लुत्फ उठाया. मौके पर मत्स्य पालकों ने उनसे बाजार उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. मुख्य सचिव के साथ सेवानिवृत आइएएस डॉ डीके तिवारी, जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, प्रशिक्षु आइएएस कुमार रजत, उप विकास आयुक्त, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजकुमार तुरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.