Jamshedpur/bagbera durga puja controversy: जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 दुर्गा पूजा इस समय विवादों के घेरे में है जहां विगत कई वर्षों से पूजा करते आ रही श्री श्री सार्वजनिक माई दरबार दुर्गा पूजा कमिटी और जिला परिषद की टीम के बीच पूजा करने को लेकर तनातनी हो गई है। आज सुबह विवाद को देखकर जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया था।
इन सभी विवादों के बीच एक ओर जहाँ कामिटि ने अनिल सिंह को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुन लिया वहीं दूसरी ओर जिला परिषद अपने निर्णय से टस से मस नहीं हो रही है।
माई दरबार कमेटी के मनोनीत अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 1962 से बागबेड़ा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता आ रहा है, कई वर्षों से माई दरबार कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा संभाला जा रहा है कमेटी के ही पवन कुमार ओझा लाइसेंस धारी हैं पर गलत तरीके से कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा दुर्गा पूजा करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष महिलाओं के आग्रह पर उन लोगों को पूजा करने की अनुमति दे दी गई थी और अब वे उसी परंपरा को लागू करना चाह रहे हैं जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव हो चुनाव के बाद स्थानीय लोग जिनको अध्यक्ष घोषित करेंगे उनके द्वारा ही पूजा की जाएगी और आज उन्हें स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष के रूप में चुन लिया है। इसलिए पूजा माई दरबार के द्वारा की जाएगी।
जिला परिषद कविता परमार ने कहा कि माई दरबार कमेटी द्वारा कई वर्षों से पूजा किया जा रहा था यह बात बिल्कुल सच है पर जब वे पूजा करते थे तो किसी तरह का पूजा का कोई माहौल नहीं रहता था, क्षेत्र की महिलाओं ने पिछले साल पूजा करने का ठाना और भव्य तरीके से पूजा का आयोजन किया, उन्होंने कहा जो आज विरोध कर रहे हैं उनको भी पूजा में आमंत्रित किया गया था कि वे अपने घर की महिलाओं को अध्यक्ष बनाएं सब साथ में मिलकर पूजा करेंगे लेकिन उस समय उन्होंने अपने आपको पूजा से अलग रखा और जब आज पंडाल बुक हो चुका है, अप्रैल महीने में महिलाओं ने कमेटी घोषित कर दी है, आज भूमि पूजन का आयोजन था तब इनके द्वारा कमेटी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा पूजा श्री श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा ही किया जाएगा चाहे कुछ भी हो।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।