Jamshedpur: जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में सड़क की बदहाल स्थिति से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है पर नाही जनप्रतिनिधियों को सरोकार है और ना ही जिला प्रशासन को, थक हार कर क्षेत्रवासियों ने सड़क पर ही धान रोपनी कर और मछली छोड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया।
सड़क की स्थिति ऐसी है कि सड़क के बीचो बीच गड्ढे हैं गड्ढे ऐसे हैं कि जिससे आप अनुमान नहीं लगा सकते कि सड़क के बीच गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच सड़क सबसे आश्चर्य की बात है, इसी सड़क से लोग आवाजाही करते हैं मरीजों का भी आना-जाना इसी सड़क से होता है पर सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं स्थिति भयावह होती जा रही है जिला परिषद सदस्य कई बार सड़क की समस्या को लेकर विधायक सांसद और सरकार तक को गुहार लगाई पर निष्कर्ष सुनने निकला थक हार कर जिला परिषद सदस्य ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क के बीचो-बीच धान रोकने कर व मछली छोड़ कर अपना विरोध दर्ज कराई, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। आज यह कार्य कर सरकार को नींद। से जगाने का प्रयास किया गया।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।