Jamshedpur: कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी इशिता सेढ़ा अपने चुनावी दौरे के दौरान शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची, जहाँ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रभारी का जोरदार स्वागत किया. इसके उपरांत भालूबासा स्थित युवा कांग्रेस के कार्यालय में उन्होंने एक बैठक किया, जहाँ आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा की गई.
उन्होने युवा कांग्रेस के द्वारा हर घर खटाखट अभियान को और जोर शोर से चलाने का आह्वान तमाम कार्यकर्त्ताओं से किया. वहीँ उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा की युवा कांग्रेस देश भर में सक्रिय है और युवाओं को पार्टी हमेशा से ही सम्मान देकर आगे बढ़ाने का कार्य करती है. वहीँ जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा चुनाव मे युवाओं को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की आखिरी निर्णय आला कमान लेगी लेकिन यह तय है की जो भी युवा पार्टी के सोच और संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है उन्हें पार्टी जरूर मौका देगी.