Jamshedpur: आज साकची में खुला “मिथला स्पोर्ट्स’ का नया शोरूम| इसका उद्घाटन टाटा स्टील के खेल अधिकारी जी एस आर मूर्ति द्वारा किया गया|
शोरूम के मालिक कुश झा ने बताया यह जमशेदपुर का पहला एसा प्रतिस्थान है जो की सिर्फ क्रिकेट से जोड़ी सामान बेचेगी, बाकी जमशेदपुर में जीतने भी प्रतिस्थान है वो ओवरॉल सारे स्पोर्ट्स आइटम में डील करती है|
यहाँ पर 4500 से लेकर 43000 हजार तक के इंग्लिश विलो बैट मौजूद है, साथ ही क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को स्पेशल डिस्काउंट भी है|
कुश बताते है कि वो खुद भी एक क्रिकेट खिलाड़ी है और खेल प्रेमी है इसलिए काफी अर्सों से इसे खोलने के प्रयास में लगे थे जो आज जाके पूरा हुआ है, इनका एक और प्रतिस्थान है जो गोविन्दपुर में है|
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41