Jamshedpur: जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने बागबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न घाटों का दौरा अनुमंडलाधिकारी धालभूम जमशेदपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बागबेड़ा थाना प्रभारी के साथ की।
पदाधिकारियों को विभिन्न घाटों की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें साफ सफाई, लाइट की व्यवस्था, डेंजर जोन की पहचान, गोताखोर की जरूरत, रिवर व्यू घाट पर बोल्डर और तार की समस्या मुख्य रूप से बताया गया।
बड़ौदा घाट पुल से पैदल व्रत धारियों को जाने की व्यवस्था करने का भी प्रशासन ने आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया जमुना हंसदा, वार्ड सदस्य रूपा, माधुरी, बबिता के साथ साथ रिवर व्यू सोसायटी अध्यक्ष प्रवीण सिंह, छठ महापर्व रिवर व्यू समिति के विपिन तिवारी, सुनील मिश्रा, सुनील भलोटिया, संजय सिंह उपस्थित थें।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41