Jamshedpur: कार्यक्रम की शुरुआत शीतला मंदिर चौक पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी की ओर से आयोजित बैठक से हुई, जिसमें समीर मोहंती ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में हमें आदिवासियों, मूलवासियों, सिख समाज, बंगभाषी समाज, ओड़िया समाज, मुस्लिम समाज, मैथिल समाज, राजपूत समाज एवं युवाओं का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं जनसंपर्क के रुझान को देख कर कहा जा सकता है कि जमशेदपुर की जनता इस बार परिवर्तन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस बैठक के दौरान प्रिंस सिंह, भवानी सिंह, सत्यानंद सिंह, निजार सिंह, राकेश साहू, नीरज साहू, एलबी सिंह, मानित मिश्रा, राजा शेख समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
इस बैठक के बाद भालूबासा, छाया नगर एवं कल्याण नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41