Jamshedpur: जमशेदपुर में सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने गुरुवार को अभियान चलाया. यह अभियान ट्यूब गोलचक्कर के समीप चलाया गया. इस अभियान में डीआरएसएम प्रकाश कुमार गिरी, सड़क सुरक्षा अभियंता नवीन कुमार और आईटी सहायक अजय कुमार शामिल थे. अभियान के दौरान सेफ्टी टीम एवं गोलमुरी यातायात थाना के मदद से जितने भी गाड़ियां रोड पर खड़ी थी उनको फाइन किया गया अथवा वहां पर जितने भी होटल ढाबे दुकान एवं फैक्ट्रियां उनको सूचना दिया गया कि उनके कारण कोई भी गाड़ी सड़क में खड़ी ना हो अगर इसके बाद ऐसा पाया गया तो वैसे दुकानदार को नोटिस किया जाएगा एवं खड़ी गाड़ियों को ब्लॉक कर दिया जाएगा. अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े 20 वाहनों से कुल 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिससे किसी तरह की सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।