Jamshedpur: बिष्टुपुर स्थित बेलडीह चर्च स्कूल के 12th छात्रों ने मंगलवार को सड़कों पे जमकर उत्पात मचाया, बता दे की बारहवीं के छात्र अपने पास आउट होने के खुशी में सड़कों पे सरपट गाड़ी दौड़ाते रहे और हूरदंग मचाते रहे, इससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़क पे जहां यह लोग निकलते वह पे लगातार हॉर्न बजाके के बेवजह तफरीह करते दिखे। सैकरों छात्र-छात्राएँ बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग कर खुले में ट्रैफिक व्यवस्था का उलँघन करते दिखाए दिए, पूछने पर एक छात्र ने बताया की स्कूल प्रशासन ने उनलोगों को फेर्वेल को लेकर कुछ पाबंधी लगाई इसलिए वे ऐसा कर रहे है।
स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वहा के कर्मचारियों ने ये बोल के गुमराह करने की कोशिश की कि प्रिन्सपल घर चले गए है।
शहर में गवर्नर आए हुए थे उसके बावजूद यह दृश्य देखने को मिला, बता दे जिस जगह पर यह लोग उत्पात मचा रहे थे वह उस जगह से महज 500 मीटर दूर है जहां कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गवायी थी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41