जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम में चुनाव और तल्ख होता नजर आ रहा है. इस कड़ी में मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने ताकत लगाया है और सोनारी समेत कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया है. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़ी हास्यास्पद स्थिति है. जो लोग पिछले चुनाव में सिलिंडर की आग से कमल को जलाने में लगे थे, वे लोग ही आज कहते हैं कि सिलिंडर ही कमल है.
पर अब मतदाता जागरूक हो चुके हैं, वे दिग्भ्रमित नहीं होने वाले हैं. उन्हें सोनारी में भव्य छठ भी दिख रहा है. साथ ही जनता को मानगो में बनता हुआ फ्लाइ ओवर भी दिख रहा है. जमशेदपुर पश्चिमी की समझदार जनता इवीएम के क्रमांक एक पर इतनी जोर से बटन दबाएगी कि उसकी गूंज दिल्ली दरबार तक जाएगी. इस बार मतों का अंतर ही यह बात साबित कर देगा कि जमशेदपुर की जनता विकास करने वाले बन्ना गुप्ता के साथ है. जमशेदपुर की जनता मीनमेख निकालने वाले और दूसरों में दोष ढूंढने वालों को करारा जवाब देगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और जन जन के नेता राहुल गांधी का जमशेदपुर आगमन हो रहा है. वे आज नौ नवंबर को दोपहर एक बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद मानगो गांधी मैदान में पहुंचेगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बन्ना गुप्ता ने गांधी मैदान पहुंच कर टेंट झंडा इत्यादि का जायजा लिया.