Jamshedpur: रविवार को न्यू बारीडीह राधा स्वामी डेरा बाबा बग्गा सिंह, जमशेदपुर सेंटर में जमशेदपुर, घाटशिला, रांची, मुसाबनी, बोकारो एवं सरायकेला के कमिटी मेंबरों एवं पदाधिकारीयों के साथ आगामी फरवरी में होने वाली राधा स्वामी सत्संग के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
बाबा जी के सत्संग में विभिन्न क्षेत्रों से 20 से 25 हजार सत्संगियों की आने की संभावना देखते हुए 100 बसों के व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है और सत्संग को सुचारू रूप से चलने के लिए इस बार 400 से 500 कार सेवक एवं सेवादार नियुक्त करने का निर्णय चल रहा है. आयोजन स्थल पर पानी की व्यवस्था टॉयलेट व्हीलचेयर ई रिक्शा का प्रबंध करने के विषय में चर्चा की गई है ताकि बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को आयोजन स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मीटिंग में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के संयोजक विक्रम शर्मा, जमशेदपुर सेंटर के अध्यक्ष गुलशन आनंद, सचिव पंकज शर्मा एवं कई जिलों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे.