Ranchi: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मुट्ठी भर-भर करके नोट बांटते दिख रहे हैं. वीडियो में भीड़ उनके पक्ष में नारेबाजी कर रही है और वह नोट बांटते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो किस दिन का है, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह चुनाव प्रचार के दौरान का वीडियो है. वायरल वीडियो की एक कॉपी लगातार न्यूज नेटवर्क के पास उपलब्ध है.
बाबूलाल सोरेन, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे हैं. चंपाई सोरेन भी भाजपा के टिकट पर सरायकेला से चुनावी मैदान में हैं. पहले वह झामुमो में थे. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने बेटों व समर्थकों के साथ झामुमो छोड़ा था. जिसके बाद वह भाजपा में शामिल हुए. जब भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की, तब उसमें पिता-पुत्र दोनों के नाम थे.
बहरहाल, वायरल वीडियो के संबंध में यह दावा किया जा रहा है कि चुनाव जीतने के लिए बाबूलाल सोरेन प्रचार के दौरान नोट बांट रहे हैं. इसे लेकर जल्द ही चुनाव आयोग से शिकायत किये जाने की भी बात कही जा रही है. वायरल वीडियो पर बाबूलाल सोरेन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है, अगर वह अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, तो इस खबर को अपडेट किया जायेगा.