Jamshedpur: कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर निवासी 23 वर्षीय मनीषा बनर्जी उर्फ पायल बीते छह माह से लापता है. बेटी की तलाश में मां प्रतिमा बनर्जी दर–दर भटक रही है. इस मामले को लेकर प्रतिमा ने बिष्टुपुर थाना में सूचना भी दी थी पर पुलिस अब तक मनीषा को ढूंढ नहीं पाई है. प्रतिमा ने बताया कि उसकी बेटी ही उसका एक सहारा थी. अब उसके जाने से वह कुछ भी नही कर पा रही है. बेटी के साथ वह मोदी पार्क के पास चाय बेचती थी. 11 दिसंबर की शाम को वह दुकान से ही कहीं चली गई. कई बार उसके फोन नंबर पर भी फोन किया पर फोन स्विच ऑफ आया. पुलिस को भी सूचना दी पर अब तक उसका कोई पता नहीं चला है.
Big News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चली, बाल बाल बचे!
Amritsar: पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चलाये जाने की...