Indigo Emergency: आज सुबह इंडिगो की हैदराबाद से दिल्ली जा रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 62 वर्षीय महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
क्रू की सतर्कता के चलते विमान को तुरंत नागपुर एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। एयरपोर्ट पर पहले से ही एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को तैयार रखा गया था।महिला को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, महिला की पहचान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यात्री की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए गए।