भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम 10 विकेट से हाराया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 19 रनों का टारगेट दिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जायेगा.
Australia beat India by 10 wickets to win the second Test in Adelaide. PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 175 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का दिया था टारगेट
टीम इंडिया इस पिंंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो गयी थी. वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड मिली थी. इस दौरान ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 140 रन बनाकर पूरे मैच के रुख को बदल दिया था. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंद में 64 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ढेर हो गयी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का टारगेट दिया था.
हार के बाद WTC टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया
एडिलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हारने के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 60.71 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर वापसी कर ली है. जबकि दक्षिण अफ्रीका 59.26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत 57.29 के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
India slip to third in World Test Championship table after 10-wicket defeat to Australia in the second Test in Adelaide. Australia (60.71) are back on top of the points table with South Africa (59.26) in second place. India placed third at 57.29. #INDvAUS pic.twitter.com/dEZoPRN80n
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
- 22-25 नवंबर : पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
- 6-10 दिसंबर : दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10
- 14-18 दिसंबर : तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
- 26-30 दिसंबर : चौथा टेस्ट, मेलबर्न
- 03-07 जनवरी : पांचवां टेस्ट, सिडनी