Dhanbad: जिले में एक बार फिर से गोलीबारी और बमबाजी की घटना हुई है. गोली और बमबाजी की इस घटना में एक युवक को गोली लगी है. बताया जाता है कि सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हुई है. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी और बमबाजी हुई है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.
युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
फायरिंग की घटना पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक स्थित बीसीसीएल की सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई है. गोलीबारी और बमबाजी की इस घटना में सोनू नामक एक युवक को गोली लगी है. गोली लगने के बाद सोनू को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. सोनू को बांह में गोली लगी है. गोली बांह को पार कर गई है.
रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों के बीच पहले मारपीट की घटना हुई, फिर देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों ओर से गोलीबारी और बमबाजी की गई है. जिसमें सोनू यादव नामक युवक को गोली लगी है. सोनू यादव रघुकुल समर्थक बताया जा रहा है.
गोलीबारी की घटना में गोलू रवानी का नाम आया सामने
वहीं गोलीबारी और बमबाजी की इस घटना में गोलू रवानी का नाम सामने आ रहा है. गोलू रवानी सिंह मेंशन का समर्थक है. इस इलाके में गोलू रवानी का सिक्का चलता है. धनबाद में अवैध कोयला कारोबार में पूर्व में गोलू रवानी का नाम सुर्खियों में आया था.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41