Jamshedpur: जमशेदपुर में चॉकलेट फेयर का आयोजन 12 से 15 अगस्त तक साकची के गोल्डेन इरिस बैंक्वेट हॉल में किया जाएगा. उक्त जानकारी प्रतीक कुमार ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि Pratiks Cocoalane Chocolates कंपनी भारत की पहली कंपनी है जो 100 से भी ज्यादा प्रकार की नेचुरल हैंड क्राफ्ट चॉकलेट लेकर पैन इंडिया आ रही है. जिसका प्री लांच भारत के सबसे पहले चॉकलेट फेयर के रूप में जमशेदपुर में 12-15 अगस्त तक गोलमुरी गोल्डेन इरिस में होगा. जहां लोग कई प्रकार की चॉकलेट का आनंद ले सकेंगे. इस फेयर में सिर्फ चॉकलेट ही नही बल्कि हैंड क्राफ्ट हैम्पर के भी कई प्रकार होंगे.
प्रतीक कुमार ने बताया कि ये उनका स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 10 साल पहले अपने शौक के रूप मे की थी.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।