Chakradharpur: हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल स्थित लोटापहाड़ व बैधमारा रेल फाटक के बीच राघोई पुलिया के समीप मंगलवार को अप लाइन पोल संख्या 323/9/11 ट्रैक किनारे एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है की मंगलवार सुबह राघोई पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक किनारे अर्धनग्न अवस्था में लगभग 20 वर्षीय एक युवती का शव देखा गया .इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और शव की पहचान में जुट गई. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की दूसरी जगह कहीं हत्या कर शव को रेल किनारे रख दिया गया होगा. इसकी सूचना मिलने पर सोनुवा थाना के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर कर जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस का कहना है कि संभवत किसी ट्रेन से गिरने के कारण ही युवती की मौत हुई है हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।