रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमले में 143 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस कॉन्सर्ट हॉल में एल्योना काजिंस्काया भी मौजूद थी। उन्होंने इस हमले की पूरी आपबीती बताई

रूस की राजधानी मॉस्कों में हुए नरसंहार में 143 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिन लोगों ने यह नरसंहार देखा, उनके लिए ये जिंदगी में कभी न भुला पाने वाला पल साबित हुआ। इन्हीं में से एक रूसी कलाकार एल्योना काजिंस्काया भी शामिल रहीं। एल्योना ने अपनी दोस्त के साथ आखिरी समय में कॉन्सर्ट का टिकट खरीद था। एल्योना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर पल पल एक्टिव रहती हैं और इस आतंकी हमले के दौरान भी वे टेलीग्राम पर पल पल की अपडेट देती रहीं। कॉन्सर्ट हॉल में जाते ही उन्होंने 10 सेकंड का ऑडियो पोस्ट किया, जिसमें गोलियों के चलने की आवाजें आ रही थी। ऑडियो में बताया गया था कि मैं क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट में हूं, गोलियां चल रही हैं, पुलिस को बुलाओ। एल्योना ने इसे बीते 20 वर्षों में रूस पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया।