Bribe Case/जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के ग्रामीण विकास विशेष कार्य प्रमंडल में तैनात बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खेत्र मोहन महतो, राजनगर थाना क्षेत्र के रेगाल बेड़ा गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे जमशेदपुर लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार छोटा गम्हरिया निवासी राहुल कुमार महतो ने एसीबी से शिकायत की थी कि उसके पिता अजीत कुमार महतो, जो विशेष कार्य प्रमंडल में कार्यरत थे, का निधन 15 नवंबर 2024 को सेवा काल में हो गया था। इसके बाद राहुल अपने पिता के ग्रुप बीमा की राशि पाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान खेत्र मोहन महतो ने उससे 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
राहुल कुमार महतो ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद तय योजना के तहत राहुल ने रिश्वत की पेशकश की, जिसके दौरान एसीबी की टीम ने खेत्र मोहन महतो को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी के एसपी ने बताया कि शिकायत सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस पूरे मामले से सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है।