Ranchi/Jamshedpur: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सरकार में राज्य के उच्च शिक्षा एवं जन संसाधन मंत्री चंपई सोरेन आज दिल्ली में होंगे.
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. यह दौरा उनका राजनीतिक दौरा होगा क्योंकि पिछले दिल्ली प्रवास को चंपई सोरेन ने निजी प्रवास बताया था. अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि अगले दो-तीन दिनों में उनके नए राजनीतिक सफर से पर्दा उठ सकता है. जैसा कि चंपई सोरेन ने बताया था कि एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है. उनके इस कदम पे पर राजभर की निगाहें टिकी है कि वे बीजेपी ज्वाइन करेंगे या नई संगठन बनाएंगे इस पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज है.