Bhojpuri Movie: निर्माता विनय सिंह, अनंत सिंघल और मोनिका सिंह की अपकमिंग फिल्म “सास ससुर बिना अंगना ना सोहे” का भव्य मुहूर्त आज बाराबंकी लखनऊ में संपन्न हुआ। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। यह फिल्म पारिवारिक कहानी पर आधारित है जिसमें विक्रांत सिंह राजपूत व ऋचा दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। विक्रांत सिंह राजपूत इन दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री में निर्माताओं और निर्देशकों की पसंद बने हुए हैं जो इस फिल्म में भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में रिचा दिक्षित फीमेल लीड में नजर आने वाली है। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर सभी कलाकार और क्रू फिल्म के सेट पर मौजूद रहे और सबों में फिल्म के प्रति उत्साह देखने को मिला। इस फिल्म का निर्देशन कन्हैया एस विश्वकर्मा कर रहे हैं।
फिल्म “सास ससुर बिना अंगना ना सोहे” को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह उनकी शानदार फिल्मों की श्रेणी में एक और नई फिल्म है जो यकीनन रिलीज के बाद दर्शकों को पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन टीम के साथ मजेदार फिल्म करना किसे पसंद नहीं है। मैं मेरी भूमिका बेहद खास है और इस फिल्म के संवाद गाने भी दर्शकों को दिलों को छू लेने वाले हैं तो मुझे लगता है कि यह फिल्म जब भी रिलीज होगी, बवाल करेगी। बड़े पर्दे के साथ-साथ टीवी पर भी इस फिल्म को लोग पसंद करेंगे। फिलहाल इस फिल्म की कहानी के बारे में डिस्कस नहीं कर सकता लेकिन मेरी गारंटी है कि यह फिल्म जब भी रिलीज होगी, दर्शकों को बेशुमार मनोरंजन देगी।
आपको बता दें कि फिल्म “सास ससुर बिना अंगना ना सोहे” के निर्माता विनय सिंह,अनंत सिंघल और मोनिका सिंह है, जबकि कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाइनर देव पाण्डेय हैं। फिल्म की कहानी सभा वर्मा ने लिखी है। डी ओ पी आर आर प्रिंस हैं। म्यूजिक साजन मिश्रा का है। क्रिएटिव डायरेक्टर मुकेश तिवारी है और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रिचा दिक्षित, विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रीति मौर्या, प्रेम सिंह, रितु पांडे और समर्थ चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।