Bhagalpur: अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे बने फूस के घर पर पलट गई. इससे एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गोपाल मंडल की पत्नी रीता कुमारी के रूप में हुई है. घटना सबौर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार महिला अपने फूस के घर में झाड़ू लगा रही थी. तभी घोघा की तरफ से तेज गति से आ रही राख लदी हाइवा घर पर पलट गई. इससे महिला की दब कर मौत हौ गई और मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद लोगों ने किसी तरह महिला को निकालने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण उसे निकालने में नाकामयाब रहे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से महिला को वाहन के अंदर से निकाला.
घटना के बाद आक्रोशित लोग एनएच 80 पर ट्रैक्टर लगाकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना था कि कि शंकरपुर के पास एक साइड नाला बना हुआ है. दूसरी साइड नाला नहीं बना है. जिसके कारण आए दिन यहां पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. मृतका की पुत्री ने बताया कि मां ईट भट्टा में मजदूरी कर घर का भरण- पोषण करती थी. पिता की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण मां ही उनके घर के लिए सहारा थी. घटना की सूचना के बाद सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और लोदीपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया.