Asian Games 2023 Day 6: एशियन गेम्स 2023 चीन के हांग्जो में हो रहा है. एशियन गेम्स के छठे दिन यानी शुक्रवार (29 सितंबर) को भारत की धमाकेदार शुरुआत रही. भारत ने पहला सिल्वर मेडल शूटिंंग में जीता, फिर दूसरा गोल्ड मेडल भी शूटिंंग में ही जीता. ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले श्योराण और अखिल ने मेंस की 50 मीटर राइफल थ्रीपी में टीम स्वर्ण जीता है. इस जीत के साथ उन्होंने मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को 8 अंकों से तोड़ दिया है. स्वप्निल और एश्वर्य दोनों ने 600 में से 591 अंक हासिल किए, जो कि नया क्वालीफाइंग एशियाई रिकॉर्ड है.
कुल मिलाकर आज भारत के पास 5 मेडल आए. इनमें 3 स्वर्ण और 2 सिल्वर मेडल आए. वहीं, एक रजत पदक टेनिस में भी हासिल हुआ है. भारत के खाते में अब तक कुल 32 मेडल हो गए हैं. इसमें 8 गोल्ड मेडल हैं. 12 सिल्वर और 12 कांस्य पदक शामिल हैं. इस स्टैट्स के साथ भारत अभी चौथे स्थान पर है. सबसे ऊपर चीन है जिसने अब तक कुल 178 मेडल जीते हैं. उनके खाते में 95 गोल्ड मेडल हैं. जबकि सिल्वर और कांस्य क्रमश: 55 और 28.
शूटिंग में इस साल भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक भारत के पास सिर्फ शूटिंग से 18 मेडल आ चुके हैं. 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 कांस्य पदक भारत ने अपने नाम किए हैं. पलक, ईशा सिंह की जोड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की. पलक ने 242.1 और ईशा ने 239.7 स्कोर किया. भारतीय टीम चीन से 5 अंक पीछे रह गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. पलक को 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल मिला.