Dhanbad: सीएम हेमंत ने मंईयां सम्मान योजनता के तहत छह जनवरी को राज्य की 56 लाख महिलाओं के खाते में 1415 करोड़ ट्रांसफर किये हैं. मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ों महिलाएं धनबाद अंचल कार्यालय का घेराव कर रही हैं. उनकी शिकायत है कि कई बार फॉर्म भरने के बावजूद उनके खाते में पैसा नहीं आया है. अंचल कार्यालय घेराव की वजह सड़क जाम हो गयी है.
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...