Dhanbad: सीएम हेमंत ने मंईयां सम्मान योजनता के तहत छह जनवरी को राज्य की 56 लाख महिलाओं के खाते में 1415 करोड़ ट्रांसफर किये हैं. मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ों महिलाएं धनबाद अंचल कार्यालय का घेराव कर रही हैं. उनकी शिकायत है कि कई बार फॉर्म भरने के बावजूद उनके खाते में पैसा नहीं आया है. अंचल कार्यालय घेराव की वजह सड़क जाम हो गयी है.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...