Jamshedpur: सूत्रों के हवाले, से खबर आ रही है, कि जमशेदपुर के तीन बड़े व्यापारी दुर्गापुर में पड़े ED की रेड में गिरफ्तार हुए है. ED के द्वारा हवाला के संबंध में दुर्गापुर में रेड पड़ी है, जिसमें जमशेदपुर के तीन व्यापारी सुमित अग्रवाल, राजेश जैसवाल और अमित अग्रवाल को हवाला से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक इनके निशानदेही पे कोलकाता में भी छापे पड़ रहे है. इस छापेमारी मैं क्या कुछ हासिल हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
इससे पहले भी हवाले के संबंध में ED की रेड हुई थी. जिसमें पहले भी जमशेदपुर के कारोबारी के यहां छापे पड़े थे.